डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बोंदर गांव में एक 32 वर्षीय महिला आग में झुलस गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए देर रात जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतिका के परिजनों ने उसके पति हरि सिंह पर महिला को जलाकर मारने का आरोप लगाया है.
आग में झुलसने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया पति पर जलाने का आरोप - पति पर जलाने का आरोप
गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बोंदर गांव में एक महिला की आग में झुलसने से इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया साथ ही मृतिका के पति पर जलाने का आरोप लगाया है.
![आग में झुलसने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया पति पर जलाने का आरोप Woman dies due to scorching fire, family accused husband of burning her](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7871605-1002-7871605-1593759162462.jpg)
महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि हरि सिंह पहले भी अपनी पहली पत्नी को जला कर मार चुका है और शासन से सहायता राशि ली है. वहीं सहायता राशि के लिए उसने अपनी दूसरी पत्नी राधा बाई को जला कर मार डाला है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है, जिसके बाद पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ . वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं देखना होगा की आखिर परिजनों की बात में कितनी सच्चाई है. जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.