डिंडौरी। कोतवाली क्षेत्र के किसलपुरी गांव में रोड किनारे बने आवास में देर रात अचानक आग लग गई, इस आग में घर में सो रही एक महिला और दो बच्चे पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए, घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंच गये हैं. अमरपुर जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना कैसे घटी, यह जांच का विषय है, लेकिन इस घटना में 1 महिला और 2 बच्चे जिंदा जलकर मर गए हैं, जोकि बहुत ही दुखद है.
मोहन वनवासी को आवास आवंटित हुआ था, जोकि बाहर काम करने गया था, आवास में मोहन की पत्नी और 2 बच्चे रहते थे, जो बीती रात घर में लगी आग में जलने से तीनों की मौत हो गई. आस पास रहने वाले किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं लगी.