डिंडौरी। शहर में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा करते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों का समर्थन करते नजर आए. वाटर प्लांट पर रहवासियों के पहुंचने की खबर मिलते ही डिंडौरी नगर परिषद के सीएमओ सहित बीजेपी पार्षद भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय महिलाओं ने जलप्रभारी को फटकार लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया.
दो दिनों से शहर के चार वार्डों को नहीं मिला पानी, वाटर फिल्टर प्लांट पर रहवासियों ने किया हंगामा - डिंडौरी
डिंडौरी में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा करते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव किया. स्थानीय महिलाओं ने जलप्रभारी को फटकार लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया.
⦁ एक साल पहले पूर्ववर्ती सरकार में करोड़ों की लागत से वाटर फिल्टर प्लांट बनाये गए थे.
⦁ वाटर फिल्टर प्लांट से 2 वक्त पानी देने की योजना बनी थी.
⦁ नए फिल्टर प्लांट लगने के बावजूद अधिकांश वार्ड में पुराने फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है.
⦁ 2 दिनों से नगर परिषद के 4 वार्डों को नहीं मिल रहा पानी.
⦁ पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है.
⦁ रहवासियों का आरोप है कि बिल देने में एक दिन भी देर होती है तो नगर परिषद पैनल्टी के नाम पर अवैध वसूली करती है.
⦁ जिस फिल्टर प्लांट से ज्यादातर वार्ड में सप्लाई की जा रही है, वह पुराना फिल्टर प्लांट है, जिसकी मशीन जल चुकी है.
⦁ इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी गई.
⦁ व्यवस्था ठीक कर वितरण प्रणाली दुरुस्त करने की मांग की.
नगर परिषद डिंडौरी के उपाध्यक्ष महेश परासर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे नाकामी बताया और जल्द नए फिल्टर प्लांट से जोड़ने का आश्वासन दिया. वहीं कुछ वार्ड में पानी के टैंकर भेजकर प्यास बुझाने की बात कही है.