मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में गहराने लगा जल संकट, महिलाओं ने किया पंचायत का घेराव - water crisis in bharoti

डिंडोरी के भरोटी में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहराने लगा है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत भवन भरोटी का घेराव किया.

Water crisis deepens in bharoti village dindori
गांव में गहराने लगा जल संकट

By

Published : Apr 14, 2020, 10:35 AM IST

डिंडोरी।कोरोना वायरस के चलते देश सहित समूचा मध्यप्रदेश लॉकडाउन है, वहीं डिंडौरी जिले में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. बात अगर ग्रामीण इलाकों की करें तो अभी से जल संकट गहराने लगा है. ताजा मामला जिला के शहपुरा जनपद क्षेत्र का सामने आया है जहां जल संकट को लेकर ग्राम पंचायत भरोटी की ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत भवन का घेराव कर दिया.

ग्राम में नलकूपों में अभी से पानी नहीं निकल रहा है यदि किसी नलकूप से थोड़ा बहुत पानी भी निकलता है तो वहां पानी भरने वाली महिलाएं आपस में ही लड़ रही हैं. वहीं रोज-रोज के आपसी झगड़ों से महिलाएं त्रस्त हैं जिससे आक्रोशित महिलाओं ने पंचायत भवन भरोटी का घेराव कर सरपंच सचिवों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

वहीं जिम्मेदार विभाग गर्मी के मौसम के आने के बाद भी सोया हुआ है. समय रहते यदि पंचायतों में पानी की व्यवस्था नहीं होती तो आने वाले समय में अनेक पंचायतों में जल संकट गहराने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details