डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के करौंदी गांव में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू के निवास पर पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी.
ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर दी भूख हड़ताल की चेतावनी
डिंडौरी के करौंदी गांव के लोगों ने केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव करौंदी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पहले भी जनप्रतिनिधियों सहित कई अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक हमारी समस्याओं को हल नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, हायर सेकंडरी स्कूल सड़क मार्ग, शारदा टेकरी से RO वाटर सप्लाई की व्यवस्था, बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत बनी नहर की जांच और सिलगी नदी के पुल पर रैलिंग लगाने की मांग को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया है. वहीं मंत्री कुलस्ते ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.