डिंडोरी।डिंडोरी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे मारगाव के ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे धरना देकर ग्राम के रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान मारगाव के एक सैकड़ा ग्रामीण हाथों में तख्तियां लेकर हल्लाबोल करते रहे. ग्रामीणों ने इस दौरान जिला कलेक्टर से लाखों का भ्रष्टाचार करने वाले रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम को निलंबित किए जाने की मांग की, तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण करीब चार घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे रहे.
रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, डिंडोरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी कलेक्ट्रेट पहुंचे मारगाव के ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे धरना देकर ग्राम के रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि, ग्राम मारगाव के रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम ने भ्रष्टाचार कर शासकीय कार्यो की राशि का बंदरबाट किया है.
समनापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारगाव के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने आज डिंडोरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा. ग्रामीणों का आरोप है कि, ग्राम मारगाव के रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम ने भ्रष्टाचार कर शासकीय कार्यो की राशि का बंदरबाट किया है.
मारगाव की महिला हितग्राहियों ने भी आरोप लगाया है कि, रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम ने गांव के हर हितग्राही से पांच हजार रुपए रिश्वत लेकर प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिया, लेकिन कई हितग्राहियों के मकान आज भी अधूरे है. वहीं ग्राम में मनरेगा के तहत फर्जी जॉबकार्ड भरकर रोजगार सहायक ने राशि ली. रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम के खिलाफ कोतवाली थाने में 420 का मामला दर्ज है.