डिंडौरी। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली. साथ ही अपनी मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की मांग है कि, जल्द से जल्द उनके गांव में सड़क का निर्माण किया जाए, वरना वो उग्र आंदोलन करेंगे.
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी - Rally out
डिंडौरी जिले के बिजौरा, दुल्लोपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली साथ ही प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज करवाया, प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
जोगी टिकरिया से ग्राम बिजौरा तक की सड़क बदहाल है, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, विधायक उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है. ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वो आंदोलन करेंगे.