डिंडौरी। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के सामने ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. मंत्री मरकाम डिंडौरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवसा में 'आपकी सरकार आपके द्वार' में शामिल होने पहुंचे थे. इसी बीच समस्याओं को लेकर ग्रामीण, कार्यक्रम में डिंडौरी कलेक्टर से सवाल जबाव करने लगे यह देखकर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कलेक्टर को समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए.
आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, मंत्री ओमकार मरकाम के सामने ग्रामीणों ने किया हंगामा' - Dindori Madhya Pradesh News
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस दौरान मंत्री ने कलेक्टर को मौके पर पहुंचकर समस्या को ठीक करने के निर्देश दिए.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते दो साल से उनका शौचालय का पैसा खाते में नहीं आया है. गांव में 305 शौचालय में से 10 शौचालय भी ठीक से नहीं बने हैं. ग्रामीण ने कहा कि एक बार कलेक्टर गांव में चलकर देखे की सच्चाई क्या है.
एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि नल जल योजना के तहत अभी तक घरों के लिए पानी की पाइप नहीं बिछाई गई है. इन सब के लिए कई बार दफ्तर और अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
Last Updated : Sep 20, 2019, 10:34 AM IST