डिंडौरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कनईसांगवा के ग्रामीणों ने डिंडौरी कोतवाली में देर रात लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संतोष बिलागर सहित अन्य लोग ग्रामीणों से व्हाट्सएप में गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
फर्जीवाड़ा उजागर करने पर ग्रामीणों को मिल रही धमकी, दर्ज की लिखित शिकायत - लिखित शिकायत दर्ज
ग्राम कनईसांगवा के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले संतोष और उसके अन्य साथी के फर्जीवाड़ा का खुलासा किया था. जिसके बाद से संतोष और अन्य लोग गांव वालो को डराधमका रहे हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
डरे हुए ग्रामीणों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर संतोष बिलागर और अन्य लोगों के खिलाफ व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट के साथ लिखित शिकायत दर्ज की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने कनईसांगवा ग्राम में हो रहे फर्जीवाड़ा का खुलासा किया था. जिसके बाद से ही संतोष और उसके अन्य साथी लगातार बौखलाए हुए थे, जिसके बाद ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के उठाये गए मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद से फर्जीवाड़ा में जुड़े लोग ग्रामीणों से बदले की भावना रख रहे थे और इसी को ध्यान में रखते हुए वह गांव वालों को धमकी और गाली-गलौज कर रहे हैं.