डिंडौरी। जिले के मेहदवानी विकासखंड के कलगी टोला ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान (सोसायटी) पर ग्रामीणों को सही समय पर राशन नहीं मिल रहा है. उन्हें राशन पाने के लिए सोसायटी के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली में फिंगरप्रिंट और नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीण परेशान हैं. यहां ग्रामीणों ने ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने की मांग की है.
ग्रामीणों को समय पर नहीं मिल रहा राशन, ग्रामीणों ने की ऑफलाइन राशन देने की मांग - Online Ration Distribution
डिंडौरी जिले के मेहदवानी विकासखंड के कलगी टोला ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने की मांग की है.
समय पर राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि समय पर राशन नहीं मिल पाता है, जबकि इस सोसायटी में राशन का स्टॉक फरवरी माह तक का रखा हुआ है. बसपा के जिलाध्यक्ष असगर सिद्दिकी को शिकायत कर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि यहां ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण किया जाए, ताकि उन्हें समय पर राशन मिल सके.
Last Updated : Jan 29, 2020, 9:56 AM IST