डिंडौरी । जिले में शिक्षा का हाल भले बेहाल हो, लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी है जिनके पढ़ाने का तरीका छात्रों के साथ उनके अभिभावकों भी पसंद है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक के तबादले से नाराज ग्रामींणों ने जिला कलेक्टर से तबादला रोकने की मांग की है और कहा है कि यदि तबादला नही रोका गया तो वे बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे.
ग्रामीणों ने की शिक्षक का तबादला रद्द करने मांग, कहा- बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल - transfer teachers
डिंडौरी में एक शिक्षक के तबादले से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंप कर शिक्षक के तबादले को रोकने की मांग की है.अभिभावकों का कहना है कि यदि शिक्षक का तबादला नही रोका गया तो वह अपने बच्चे को स्कूल भेजना करेंगें बंद
मामला ग्राम पगनिया के शासकीय प्राथमिक स्कूल का जहां शिक्षक हरिप्रसाद साहू का तबादला शासन ने दूसरे शिक्षक की शिकायत पर कहीं ओर कर दिया हैं. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंच कर तबादले का विरोध किया.
ग्रामीणों का कहना है कि जब से शिक्षक हरिप्रसाद साहू पढ़ाने गांव आये है तभी से गांव के स्कूल में तमाम व्यवस्था सुधरी है. साथ ही बच्चों के शिक्षा स्तर में भी सुधार आया है. ऐसे में यदि शिक्षक का तबादला किया जाएगा तो गांव के सभी ग्रामीण अपने-अपने बच्चों को उस स्कूल में पढ़ने नही भेजेंगे.