डिंडौरी। जिले के बैगा गांव में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जो विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति संजय यादव, सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह शामिल हुए, जिनका स्वागत पारंपरिक वेशभूषा से नृतक दलों ने किया. मुख्य अतिथि संजय यादव ने मांदर बजाकर नृतक दलों का उत्साहवर्धन भी किया.
विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन, न्यायमूर्ति संजय यादव हुए शामिल
डिंडौरी में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायमूर्ति संजय यादव, सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह शामिल हुए.
विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैगा मौजूद रहे. इस मौके पर न्यायमूर्ति संजय यादव ने बैगाओं को विधिक साक्षरता से संबंधित जानकारी सहित योजनाओं का लाभ दिया. सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बैगाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक साक्षरता की जानकारी के उद्देश्य से अपनी समस्याओं को हम तक पहुंचाने के लिए वालेंटियर की मदद ले सकते है, जो आपके ही बीच का सदस्य हो सकता है. उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों को देखते हुए आप लोगों के हितों के लिए काम कर रहे है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 10:59 PM IST