मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसमान छूते सब्जियों के दाम बिगाड़ रहा आवाम का जायका - महंगी सब्जियों

भारी बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं, जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरी सब्जियों में फूल गोभी, शिमला मिर्च और करेला सबसे महंगे हैं, वहीं बरबटी, सेमी, तोरई के दाम भी बढ़ गए हैं.

डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम

By

Published : Aug 18, 2019, 7:55 PM IST

डिंडोरी। बारिश के दिनों में हरी सब्जियों के दामों में आए भारी उछाल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. जहां फूल गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, वहीं शिमला मिर्च के भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम
विक्रेताओं का कहना है कि बारिश और बाहर से खरीद की वजह से सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं. जब महिलाओं से महंगाई के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महंगी सब्जियों ने आम जनता का जायका बिगाड़ दिया है, जिसका सीधा असर मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर पड़ रहै है.जो परिवार अपने लिए एक किलो से दो किलो हरी सब्जी लिया करते थे, वे आज एक पाव ही खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details