आसमान छूते सब्जियों के दाम बिगाड़ रहा आवाम का जायका - महंगी सब्जियों
भारी बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं, जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरी सब्जियों में फूल गोभी, शिमला मिर्च और करेला सबसे महंगे हैं, वहीं बरबटी, सेमी, तोरई के दाम भी बढ़ गए हैं.
डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम
डिंडोरी। बारिश के दिनों में हरी सब्जियों के दामों में आए भारी उछाल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. जहां फूल गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, वहीं शिमला मिर्च के भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.