मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: पेट्रोल पंप में यूपी BJP की महिला नेता का हंगामा - प्रयागराज महिला बाल विकास की अध्यक्ष

डिंडौरी के ज्योति पेट्रोल पंप में गुरुवार की दोपहर डीजल भरवाने को लेकर हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला डिंडौरी कोतवाली तक जा पहुंचा.

Uproar by women leader of UP BJP at Dindori petrol pump
यूपी BJP की महिला नेता का हंगामा

By

Published : Feb 26, 2021, 3:51 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:32 AM IST

डिंडौरी। शहर के ज्योति पेट्रोल पंप में गुरुवार की दोपहर डीजल भरवाने को लेकर हंगामा हो गया, जहां खुद को यूपी की भाजपा नेता बताने वाले एक महिला ने हंगामा कर दिया. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों पर पेट्रोल चोरी का आरोप लगाने के साथ संचालक पर भी गाली गलौज का आरोप लगाया. वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उल्टा महिला पर गाली गलौज का आरोप लगाया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला डिंडौरी कोतवाली तक जा पहुंचा.

यूपी BJP की महिला नेता का हंगामा

डीजल पर्ची न देने को लेकर हुआ विवाद

खुद को प्रयागराज महिला बाल विकास की अध्यक्ष बताने वाली भाजपा नेता रंजना चौहान पेट्रोल पंप पहुंची. उन्होंने वहां 500 रुपये का डीजल डलवाया. भाजपा नेत्री रंजना का आरोप है कि ज्योति पेट्रोल पंप में डीजल डलवाने के बाद गाड़ी का मीटर नहीं बढ़ा जिसपर उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मियों से आपत्ति दर्ज कराते हुए डीजल पर्ची मांगी. जिसपर विवाद बढ़ गया.

बीजेपी आला नेताओं से शिकायत

भाजपा नेत्री रंजना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बदसलूखि कि गई व डिंडौरी में उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है, जिसकी शिकायत वे दिल्ली में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेताओ से करेंगी.

यूपी BJP की महिला नेता का हंगामा

कर्मचारियों का आरोप

ज्योति पेट्रोल पंप के कर्ममचारी श्याम का आरोप है कि महिला 500 रु का डीजल डलवाने पहुंची और डीजल डलवाने के बाद दोबारा आकार गाड़ी में डीजल न होने की शिकायत करने लगी. हमने उन्हें चेक करवाने की बात कही तो उन्होंने गाली गलौच की. इस दौरान उनके साथ आये व्यक्ति ने भी हमारा गला पकड़ लिया, जिसकी सूचना श्याम द्वारा पेट्रोल पम्प के मालिक को दी गई.

जांच में जुटी पुलिस

पूरे मामले में डिंडौरी एसडीओपी रवि प्रकाश ने ज्योति पेट्रोल पम्प पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इस दौरान ज्योति पेट्रोल पंप में डिंडौरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल भी पहुंचे. दोनो अधिकारियों ने वहां के हालात की जांच करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. मीडिया को दिए बयान में एएसपी ने कहा कि जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details