डिंडौरी। जिले के शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. वहीं जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खलिहान में रखी धान की फसल पूरी तरह भीग गई है.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बारिश में भीगी धान की फसल - Farmers worried
डिंडौरी सहित कई क्षेत्रों में बिन मौसम बारिश की वजह से धान की फसल भीग गई है, जिसे लेकर किसान चिंतित हैं.
![बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बारिश में भीगी धान की फसल unseasonal rains increased farmers concern in dindori](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5370117-thumbnail-3x2-din.jpg)
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
किसान राजा पंडित का कहना है कि बेमौसम बारिश से सब्जी की फसल और धान की फसल भीग गई है, जिससे किसान को कटी हुई फसल के बर्बाद होने का डर सता रहा है.
Last Updated : Dec 14, 2019, 3:19 PM IST