डिंडोरी। जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. इसकी तस्वीर शहपुरा तहसील से सामने आयी है. जहां के मेहंदवानी गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. चंद मिनटों में आग ने जोर पकड़ा और उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
VIDEO: अज्ञात बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान खाक - Unknown people set the store on fire
अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया
जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते तब तक देर हो चुकी थी, क्योंकि आग की लपटें इतनी तेंज थीं कि कोई भी उसके पास नहीं जा पा रहा था. ग्रामीणों के देखते-देखते ही आग ने पूरी दुकान को आगोश में ले लिया.
बताया जा रहा है कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाश दुकान की दीवार को तोड़कर पहले दुकान में घुसे. जिसके बाद उन्होंने आग लगाई और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय थाने का घेराव भी किया.