मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सीएम को घेरा, कहा- पहले अपने यहां फैले उग्रवाद को संभालें

कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (giriraj singh statement on kalicharan) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उग्रवाद को नियंत्रण करने में नाकाम रही है.

By

Published : Dec 30, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 9:07 PM IST

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

डिण्डौरी।बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद व ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का (giriraj singh in dindori) अमरकंटक जाते समय अल्प प्रवास हुआ. यहां उन्होंने कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के आवास पर पहुंचे. आवास में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया द्वारा कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (giriraj singh statement on kalicharan) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उग्रवाद को नियंत्रण करने में नाकाम रही है.

70 गधों के लापता होने पर राजस्थान पुलिस ने थाने में की 'चिंटू, पिंटू और कालू' की पहचान परेड

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. उस और सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है कि यूपी चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ आ रही है. उन्होंने कहा कि जब से योगी सरकार आई है वहां की जनता खुश है. अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त थी.

Last Updated : Dec 30, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details