मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बताया अपना विजन - डिंडौरी

मोदी सरकार में स्टील मंत्री बनाए गए मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के विकास के लिए पूरे प्रयास करुंगा. उन्होंने मंत्री बनाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभार भी जताया.

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 5, 2019, 5:41 PM IST

डिंडौरी। मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए मंडला से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी जिले के शाहपुर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मुझे द्ववारा अपने मंत्री मंडल में जगह देने के लिए में पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं. उन्होंने कहा में प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से की बात

कुलस्ते ने कहा कि चुनौती बड़ी है पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए केंद्र सरकार ने कार्य योजना तैयार की है. जिन पर काम शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले 100 दिन का लक्ष्य तैयार किया है. पेयजल, कृषि और किसानों के हितों के लिए सरकार ने रोडमैप बनाया है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जहां तक स्टील का सवाल है, इस मामले में भारत का नंबर दुनिया में दूसरा है, इसलिए इस क्षेत्र में आर्थिक दृष्टि से संभानाएं बहुत है. क्योंकि देश के विकास में स्टील का बहुत बड़ा योगदान है. जिस पर हम तेजी से काम करेंगे.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के अंदर पेयजल के संकट को 2024 तक प्रत्येक गांव तक शुद्ध पानी पहुंचाए जाने का हमारा लक्ष्य है. जिस पर हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से इस देश के विकास में हमारी सरकार की जो सोच है, हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडला और डिंडौरी जिले भी विकास की कई संभावनाएं हैं. जिनका विकास भी मेरी प्राथमिकता है.

मंडला-जबलपुर मार्ग पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मेंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की है. पहले तो इस सड़क के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया था. लेकिन अब नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे एनएचआई के रुप में स्वीकृत किया गया. फिलहाल इस मार्ग में जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडला और डिंडौरी जिले में खनिज भारी मात्रा में है. इसके लिए हम प्राइवेट कंपनियों से बात करने के साथ-साथ गवर्नमेंट साइट से भी बात की जाएगी. एक योजना बनाकर हम इस मुद्दे पर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details