डिंडोरी। जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूर पर मंडला रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक मक्के की बोरियों से भरा हुआ था. घटना के दौरान चालक और परिचालक दोनों ट्रक में ही फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरा लाखों का मक्का - मंडला रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया
डिंडोरी जिले के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मक्के की बोरियों से भरा ट्रक टर्निंग प्वाइंट पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं.
![अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरा लाखों का मक्का uncontrolled Truck overturned in Didori](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5514260-thumbnail-3x2-mews.jpg)
सड़क हादसा
ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा था, तभी छपरी गांव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट पर मोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन चालक और कंडेक्टर को मामूली चोटें आई हैं.
ट्रक के उड़े परखच्चे
इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिससे ट्रक पूरा कबाड़ में तब्दील हो गया, वहीं ट्रक में रखा मक्का सड़क किनारे बिखर गया. इस घटना में ट्रक-ड्राइवर और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन लाखों रुपए की कीमत का मक्का पूरी तरह सड़क पर बिखर गया है.