डिंडोरी। डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हादसा हो गया, जिसमें अमेरा घाट के जंगल किनारे दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए थे. जिस के बाद वही से केंद्रीय मंत्री का काफिला निकल रहा था. घायल अवस्था में पड़े युवकों को देख मंत्री ने काफिला रुकवाया और उनकी मदद करते हुए उन्हें इलाज में लिए अस्पताल पहुंचाया.
घाट के जंगलों में सड़क पर घायल पड़े थे दो युवक, काफिला रोक मंत्री ने ऐसे की मदद - घाट के जंगलों में सड़क पर घायल पड़े थे दो युवक
डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्ग दो युवक घायल अवस्था में किनारे पर पड़े थे. दोनों युवक बाइक से डिंडोरी की ओर जा रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए. केंद्रीय मंत्री की नजर जैसे ही उनपर पड़ी डॉ. वीरेंद्र खटीक ने तुरंत काफिला रोका और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार करवाने की लिए निर्देश भी जारी किए.
काफिला रोक मंत्री ने की मदद:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक डिंडोरी जिले में अल्प प्रवास पर आए हुए थे. डिंडोरी से जबलपुर जाते समय, जैसे ही उनका काफिला शहपुरा थाना क्षेत्र के अमेरा घाट के पास पहुंचा. वहीं पर सड़क किनारे जंगल में दो युवक घायल अवस्था में पड़े थे. केंद्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, तभी मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक की नजर घायलों पर पड़ी, मंत्री ने तुरंत काफिला रुकवाया और घायलों से पूछताछ की. जिस के बाद घायल युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया.