मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को बनाया जा रहा सशक्त, 700 को दिया जाएगा प्रशिक्षण - ajivika mission

आजीविका मिशन के तहत मजदूर महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उन्हे रोजगार के अवसर मिलेंगे. जिले में पहले दल में 6 महिलाए शामिल है. जिन्हे 250 रुपये प्रतिदिन इनकम होगी.

प्रशिक्षण लेती महिलाए

By

Published : Jun 4, 2019, 6:40 PM IST

डिंडौरी। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से सात विकास खंडों में मजदूर महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत ट्रेंड किया जा रहा है. जिसके तहत महिलाएं राजगीर बनकर सम्मानित आय पा सकेंगी. ये महिलाएं प्रधानमंत्री आवास निर्माण के जरिये काम कर रही हैं और नया काम सीख रही हैं. इन महिलाओं को प्रतिदिन 250 रुपये की आमदनी होगी.

प्रशिक्षण लेती महिलाए
आजीविका मिशन अधिकारी श्याम गौतम के मुताबिक, सात विकास खंड में 175 महिलाएं राज मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. जो आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण करेंगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करने वाली ये पहली महिला टीम है, जो मध्यप्रदेश में डिंडौरी की होंगी जो अपने पैरों पर खड़ा होने जा रही हैं.700 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास की अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरी सिंह ने पूरे मध्यप्रदेश में महिलाओं को अपग्रेट कर राजमिस्त्री का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये थे. महिलाओं की पहली युनिट में 6 महिलाएं शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण करेंगी. आजीविका मिशन के तहत जिले में 700 महिलाओं को प्रशिक्षित कर राजमिस्त्री बनाया जायेगा.

क्या कहती हैं महिला मजदूर

प्रशिक्षण ले रही यशोदा बाई धुर्वे का कहना है कि सीईओ बजाग अपनी मौजूदगी में ट्रेनिंग दिलवा रही हैं. आवास बनाने की सारी बारीकियां वो यहां सिख रही हैं. यशोदा बाई ने बताया कि गड्ढा खुदाई, क्रंकीट डालना, जाल डालना, कालम खड़े करना, ईटों की जुड़ाई करना, बीम डालना सीख चुकी हैं. उनका कहना है कि पहले उसे मजदूरी करने पर 150 रुपये की आय होती थी, लेकिन अब 250 रुपये आय होने लगी है.

महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल

बजाग जनपद क्षेत्र की महिला सीईओ स्वाति सिंह बघेल का कहना है कि महिलाओं को सशक्त करने की अनोखी पहल है. 42 महिलाएं पहले सेशन में ट्रेंड होंगी, जिसके चलते मजदूर महिलाओं को सशक्त कर राजमिस्त्री की ट्रेनिंग दिलाई गई है. प्रति जनपद 7 आवास का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें एक यूनिट काम कर रही है, प्रति यूनिट में 6 महिलाएं शामिल हैं. नये लक्ष्य में इन्हीं महिलाओं को काम देकर पुनरावृत्ति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details