डिंडौरी।जिले के शहपुरा में प्राथमिक और माध्यमिक शाला को शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अरविंदो सोसायटी ने आयोजित किया, जिसमें उन्हें जीरो निवेश पर नवाचार के गुण सिखाए गए. जिसके बाद शिक्षक बच्चों को नए-नए तरीकों से पढ़ा सकेंगे. इससे शिक्षा के स्तर में व्यापक बदलाव आएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहपुरा और बरगांव के शिक्षक शामिल हुए.
नवाचार के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, जीरो निवेश पर नए आयाम के सिखाए गुण
'शून्य निवेश पर प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षक कैसे करें 'नवाचार' विषय को लेकर डिंडौरी के शहपुरा में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान मार्गदर्शक के तौर पर अरविंदो सोसायटी के अभिषेक सिंह ने विस्तार से जन शिक्षा केंद्र शहपुरा और बरगाव के सभी शिक्षकों को जानकारी दी. अभिषेक सिंह शिक्षकों को बताया की जीरो निवेश पर आप किस तरह नए आयाम के साथ बच्चों को पढ़ा सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान जन शिक्षा केंद्र प्रभारी डीके व्यौहार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि अरविंदो सोसायटी शिक्षा में परिवर्तन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, इसके लिए वो अभियान चला कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देता है और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करता है. साथ ही शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है.