मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फल, सब्जी की बेहतर खेती के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान विभाग और नेहरू युवा केंद्र ने संयुक्त रूप से किसानों को उच्च तकनीक की खेती का प्रशिक्षण दिया.

किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Nov 6, 2019, 10:30 PM IST

डिंडौरी। उद्यान विभाग और नेहरू युवा केंद्र ने किसानों को फल, सब्जी और मसाला फसलों की संरक्षित करने और उच्च तकनीक की खेती का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देने एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर निर्मल साहू ने बताया कि किस प्रकार से खेती करनी चाहिए और जीरो बजट में किस तरह से उत्पादन किया जा सकता है. वहीं जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू ने जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण किसानों को दिया. कृषि विज्ञान केंद्र की अधिकारी रेनु पाठक ने बताया कि किसानों को सबसे पहले अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए. इस दौरान पाला पड़ने से फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में भी किसानों के साथ चर्चा की गई. उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छे बीजों को किस प्रकार किया जाना चाहिए, इसके बारे में भी किसानों को तरीके बताए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details