मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती, आम के साथ- साथ खास लोगों का भी कटा चालान

डिंडौरी के एसपी एमएल सोलंकी के आदेश के बाद अधिकारियों का भी चालान काटा गया. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर यहां कई अधिकारियों का चालान किए गए.

अधिकारियों पर भी हुई चालानी कार्रवाई

By

Published : Sep 19, 2019, 12:00 AM IST

डिंडौरी। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है. यातायात विभाग के द्वारा ऐसे पुलिस अधिकारी कर्मचारी और शासकीय विभागों के कर्मियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जो यातायात नियमों का पालन ना करते हुए नियमों को तोड़ते दिखे.

अधिकारियों पर भी हुई चालानी कार्रवाई

एसपी डिंडौरी एमएल सोलंकी ने इस कार्रवाई से आमजनों तक संदेश पहुंचाया है, कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है, फिर वो चाहे पुलिस या प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी ही क्यों ना हों. आम हो या चाहे खास नियमों को तोड़ने वाले पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी. इसी शुरुआती कड़ी में हरिजन थाना के थाना प्रभारी भागचंद झारिया पर हेलमेट न पहनने पर 250 रुपये की चलानी कार्रवाई की गई.

महिला कर्मियों पर भी हुआ चालान

यातायात नियमों का पालन नहीं करने में शासकीय विभाग की महिला कर्मी भी आगे दिखाई दीं. अपने दफ्तर जा रहीं कई विभागों की शासकीय महिला अधिकारी कर्मचारी को भी यातायात नियमों को तोड़ने पर चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ा. इनमें सहकारिता विभाग की महिला कर्मी ज्योति प्रधान भी थीं, जिन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई डिंडौरी में बेहद जरूरी थी. उनसे चूक हुई लेकिन आगे से हेलमेट पहनकर वाहन चलाएंगी.

नियमों का पालन करते दिखे कुछ अधिकारी

पुलिस की जांच में कुछ ऐसे अधिकारी भी मिले, जो यातायात नियमों का पालन करते देखे गए. इनमें डायल 100 के उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह रहे जिनका कहना है कि यातायात नियमों के पालन से ज्यादा जरूरी लोगों को अपनी जान सेफ करना महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details