डिंडौरी।शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड पर सरिया लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गए. जिसके चलते तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हैं. घटना एनएच-45 स्थित बरखेड़ा गांव के पास की है.सभी मजदूर ट्रॉली पर सवार थे.
घटना में कुछ और भी लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे की जानकारी लगते ही शहपुरा पुलिस थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहपुरा अस्पताल भेजा गया है.