डिंडोरी।जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बरगांव में आग लगने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
खेत में आग लगने से तीन बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - fire in field
डिंडोरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र खेत में आग लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
![खेत में आग लगने से तीन बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस three children die to fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6514186-thumbnail-3x2-dindori.jpg)
खेत के झाले में लगी आग
खेत के झाले में लगी आग
पुलिस ने बताया की खेत मे बने झाले पर बैठकर कर बच्चे खेत मे लगा बटरा भूंजकर खा रहे थे तभी आग फैलने लगी जिसके डर से बच्चे खेत मे बने झाले में जा कर घुस गए लेकिन आग फैलती गई जिसकी चपेट में आने पर तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले बच्चों की उम्र लगभग 7 वर्ष,3 वर्ष और 2 वर्ष बताई जा रही है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 3:04 PM IST