डिंडौरी| वन्य प्राणियों के शिकार की फिराक में शिकारी लगातार घूम रहे हैं. जंगलों में आग लगाकर शिकारी वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला आदिवासी क्षेत्र डिंडौरी से सामने आया है, जहां जंगल में आग लगाकर वन्य प्राणियों के शिकार की फिराक में घूम रहे 1 आरोपी को बंदूक के साथ महिला बीट गार्ड ने पकड़ा है. दोबारा सर्चिंग के दौरान 1 बंदूक के साथ 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
डिंडौरी: वन्य प्रणियों के शिकार की फिराक में घूम रहे 3 आरोपी गिरफ्तार
वन्य प्राणियों के शिकार की फिराक में घूम रहे शिकारियों को डिंडौरी जिले के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. 1 आरोपी को बंदूक के साथ महिला बीट गार्ड ने पकड़ा है. दोबारा सर्चिंग के दौरान 1 बंदूक के साथ 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल की शाम सैटेलाइट में गोपालपुर और भरवई क्षेत्र के जंगलों में आग की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची 2 महिला बीट गार्ड ने ग्रामीणों की मदद से भरमार बंदूक के साथ आरोपी चैन सिंह अगरिया को पकड़ा है. वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में हथियार होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद देर रात कोतवाली पुलिस ने गोपालपुर क्षेत्र से 2 अन्य आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. 2 भरमार बंदूक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सहित जंगल को नुकसान पहुचाने का मामला दर्ज किया है.
वहीं वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में 7 से 8 लोग और फरार हैं, जिनके पास भरमार बंदूक होने की संभावना है. जिनकी तलाश की जा रही है.