डिंडौरी। कोतवाली थाना अंतर्गत पौड़ी नयेगाव के निवासी ने गांव के सरपंच डीमन सिंह मारपीट करने का आरोप लगाया है और इसकी लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई है.
ग्रामीण ने सरपंच पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - mp news
डिंडौरी में शौचालय सत्यापन का कार्य कराने गए एक युवक ने नयेगाव सरपंच डीमन सिंह पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित ने बताया कि वह जनपद पंचायत डिंडौरी के अधिकारियों के निर्देश पर नयेगाव में शौचालय सत्यापन का कार्य करने कुछ लोगों के साथ गांव गया हुआ था. तभी गांव के सरपंच डीमन सिंह ने उसके साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. सरपंच डीमन ने अवधेश नागेश को चप्पलों से अपने घर पर भी पीटा, जिससे उसके सिर पर चोट आई है.
अवधेश नागेश के साथ सरपंच द्वारा मारपीट की घटी घटना के बाद जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में अवधेश के समाज के लोग कोतवाली थाने में इकट्ठा हो गए. वहीं कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.