डिंडौरी। जिला जेल से एक विचाराधीन बंदी के फरार होने की खबर सामने आई है. इसकी जानकारी लगने पर जेल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए हैं. विचाराधीन कैदी का नाम असुमंत बरमैया बताया जा रहा है, जो दुष्कर्म सहित कई मामलों में आरोपी है.
जेल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट
जिले के विशेष न्यायाधीश ने 28 मई 2020 को उसे जेल भेजा था, इसके बाद से आरोपी जेल में था. 15 जून की शाम जब जेल में रोज की तरह शाम को कैदियों की गिनती हुई तो उसमें असुमंत नहीं मिला. इसके बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आखिरकार बंदी दीवार फांद के फरार हुआ या किसी और तरीके से भागा, इन कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. आनन-फानन में विचाराधीन कैदी को खोजने जेल प्रबंधन ने अपने स्तर से कोशिश की. लेकिन विचाराधीन कैदी का कहीं अता-पता नहीं चला.
इसके बाद जेल प्रबंधन की तरफ से देर रात सिटी कोतवाली में इसकी लिखित एफआईआर दर्ज कराई गई. विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया को खोजने के लिए जिला पुलिस की चार टीमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव डोभी का निवासी है.
जिला जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बंदी के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद जेल प्रबंधन कोई सबक नहीं ले रहा है.