मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकत, सकते में पड़ गए अध्यापक - girl students on getting sick in dindori

डिंडौरी में तीन छात्राओं ने अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर मौजूद अध्यापक सकते में पड़ गए, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली इन छात्राओं को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.

सकते में पड़ गए अध्यापक

By

Published : Jul 29, 2019, 7:44 PM IST

डिंडौरी। अझवार गांव के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने क्लास में ही आजीबोगरीब हरकते करनी शुरू कर दी, आनन- फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकत

दरअसल 108 एम्बुलेंस वाहन को सूचना मिली कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार में तीन छात्राएं अजीबोगरीब हरकत करते करते हुए चीख चिल्ला रहीं हैं. एम्बुलेंस की मदद से छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचा गया. फिलहाल तीनों छात्राओं का आकस्मिक चिकित्सा वॉर्ड में इलाज चल रहा है.

साथी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल

स्कूल की शिक्षिका प्रेम लता ने बताया कि स्कूल में कक्षा 11 की छात्राएं नीलम परस्ते और राधा धुर्वे साथ ही कक्षा 12वीं की एक छात्रा सुलोचना सैयाम की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है. छात्राओं की हरकतों से स्कूल में भय का माहौल है. इलाज कराने के बाद भी दोबारा इन छात्राओं की वैसा ही हाल हो जाता है. दबी जुबान में लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में तीनों छात्राओं का इलाज जारी है.

डॉक्टर ने बताया साइकोलॉजिकल केश

छात्राओं का इलाज कर रहे डॉ एके वर्मा का कहना है कि छात्राओं ने सिर दर्द की समस्या बताई है. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. मामला साइकोलॉजिकल लगता है. फिलहाल इलाज के बाद बच्चियों को आराम लग गया है. वहीं बीमार हुई एक छात्रा नीलम परस्ते का कहना है कि अचानक सिर दर्द करने लगता है और उसके बाद क्या होता है उसे नहीं पता.

पूरा मामला

तबीयत खराब होने से तीनों छात्राये अजीबोगरीब हरकत करते हुए चीखने चिल्लाने लगीं. मौके पर मौजूद शिक्षिका और छात्राओं ने तीनों छात्राओं को संभालने की कोशिश की, कई लोग मिलकर भी छात्राओं को संभाल नहीं पाये. जब स्कूल में दो घंटे तक मामला नहीं संभल पाया तब छात्राओं की इस अजीब हालत को देख इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस वाहन को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस वाहन के कर्मियों को भी बीमार छात्राओं को वाहन में लाने और जिला अस्पताल छोड़ने तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details