मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप वाहन ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत - dindori

डिंडौरी जिले के करौंदी गांव के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक पिकअप वाहन ने ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in dindori
डिंडौरी में सड़क हादसा

By

Published : Jun 15, 2021, 8:11 PM IST

डिंडौरी।शहपुरा थाना क्षेत्र में करौंदी गांव के पास मंगलवार की शाम एक पिकअप वाहन ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक अमरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया.

पुरानी रंजिश के चलते बोलेरो से मां-बेटे को कुचला, मौके पर मौत

घटना में ऑटो सवार भी घायल

हादसे में बाइक सवार के अलावा ऑटो में सवार यात्री भी घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है. शहपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी. रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुए पिकअप ने बाइक और ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने अज्ञात पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details