डिंडोरी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. जिससे संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और आवश्यक बचाव के उपाय किए जाने हेतु कंप्लीट लॉकडाउन कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने लगाया कर्फ्यू - dindori
जिले में तत्काल प्रभाव से दिनांक 11 अप्रैल 2020 को दोपहर 12 बजे से 13 अप्रैल 2020 की सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने लगाया कर्फ्यू
जिले में तत्काल प्रभाव से दिनांक 11 अप्रैल 2020 को दोपहर 12 बजे से 13 अप्रैल 2020 की सुबह 7 बजे तक कंपलीट लॉकडाउन (कर्फ्यू) घोषित किया गया है. इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. सिवाय स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सुरक्षा, सफाईकर्मी, पानी की सेवा में लगे अधिकारी कर्मचारी को छोड़कर.