डिंडोरी। शहर के कपड़ा व्यापारी संघ ने जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन के नाम डिंडोरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. कपड़ा व्यापारियों ने ज्ञापन में जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें भी अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी कपड़ा व्यावसाइयों पर आर्थिक संकट न आए. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है सभी प्रतिष्ठान भी काफी समय से बंद हैं ऐसे में व्यापारियों पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहें हैं.
दुकान खोलने की मांग को लेकर कपड़ा व्यापारी संघ ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - covid19
डिंडोरी में कपड़ा व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, व्यापारियों ने मांग की है कि उनकी दुकानें भी एक निश्चितकाल के लिए खुले ताकि वह आर्थिक संकट से बच सकें.
जिसे देखते हुए आज डिंडोरी नगर के कपड़ा व्यवसाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से समस्त कपड़ा व्यवसाइयों ने मांग की है कि उन्हें भी अपनी दुकानें खोलने की जिला प्रशासन अनुमति दे. ताकि उनका चटाई,निवार,दरी,गारमेंट्स का माल खराब न हो सके.
कपड़ा व्यवसाई सम्यक जैन ने बताया कि डिंडोरी जिला आदिवासी जिला है जहां ज्यादातर लोग ग्रामीण कपड़ा दुकान न खुलने से खुले आसमान के नीचे अपने घरों पर चटाई या टाट फट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं उनके साथ- साथ मध्यम और गरीब वर्ग के कपड़ा व्यवसाइयों की रोजी रोटी भी चल सके.