डिंडौरी। जिले से भारत का प्रतिनिधित्व विदेश में करने वाली रेखा पन्द्राम आज अपनी समूह की महिलाओं के साथ प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से उनके बंगले पर मुलाकात की. मंत्री ओमकार सिंह से मुलाकात के दौरान समूह की महिलाओं ने मांग रखी कि उनकी तेजस्वनी स्व-सहायता समूह को आजीविका परियोजना में विलय न किया जाए.
उनके समूह को या तो अलग ही रखा जाए या तो स्वतंत्र छोड़ दिया जाए, जिससे वो और उनके समूह की 32 हजार महिलाएं जिले में विकास को लेकर काम कर सके. वहीं मंत्री ओमकार सिंह ने समूह को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखी जायेगी ताकि इस बारे में विचार किया जा सके.
तेजस्वनी स्व सहायता समूह की महिलाओं की मांग है कि उनके समूह को आजीविका परियोजना में समायोजित ना किया जाए. समूह की महिला सदस्य रेखा पन्द्राम ने बताया कि डिंडौरी में 32 हजार महिलाएं फेडरेशन के तौर पर काम कर रही थीं, जिसके चलते तेजस्वनी को वाइंडप कर दिया गया है. समूह की महिलाओं का कहना है कि उनके समूह को अलग छोड़ दिया जाए ताकि वो अपने ट्रायवल प्रोग्राम का काम कर सके.