मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार - परेशान मजदूर

डिंडोरी में बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर पहुंचे. जहां कर्मचारियों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की.

tehsildar-review-arrangements-at-the-border-of-madhya-pradesh-chhattisgarh-
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार

By

Published : Apr 30, 2020, 2:28 PM IST

डिंडोरी। जिले के करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जहां अनाधिकृत आवागमन रोकने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा चेकिंग प्वाइंट वनग्राम दलदल बंजारी नाका की अंतरराज्यीय सीमा पर पहुंचे. तहसीलदार ने सीमा पर मौजूद कर्मचारियों से तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल इस स्थान से पैदल यात्रा करने वालों पर रोक लगा दी गई है.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार

छत्तीसगढ़ की सीमा पर बंजारी मंदिर के पास यातायात को रोकने के लिए सड़क को एक जगह पर खोद दिया गया है. जबकि इसी जगह पर पहाड़ी रास्ते को लकड़ी लगाकर बंद कर दिया गया है. तहसीलदार ने बताया कि हाल ही में पास के जिला शहडोल के गोहपारू और बरेली गांव के रहने वाले दो मजदूर वर्ग के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर चेकिंग प्वाइंट पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना जरूरी था. क्योंकि बड़ी संख्या में मजदूर सहित अन्य लोग छत्तीसगढ़ से चलकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार

वहीं लगातार लोगों के आवागमन की स्थिति बनी हुई है. सीमाओं से चोरी-छिपे पहाड़ी रास्तों से मजदूरों का आना-जाना जारी है और सीधे गांव में प्रवेश कर जाता है. जिनसे संपर्क में आने वाले लोग और आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. हालांकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जिले की सीमाओं में लोगों को व्यवस्थित रूप से जांच कराकर उनको 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन करके रखा जाए. यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी सैंपलिंग करवाकर उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details