डिंडोरी।मेंहदवानी विकासखंड के मनेरी गांव में शहपुरा तहसीलदार ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है और गिट्टी क्रेशर मशीन को सील कर दिया है. आपको बता दें कि मनेरी गांव के पास लंबे समय से सरकार जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से क्रेशर संचालित हो रहा था. क्रेशर के आस-पास लंबे समय से खनन का अवैध कारोबार जारी था.
प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, क्रेशर मशीन को किया सील, जेसीबी जब्त - अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई
डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसीलदार और नायब तहसीलदार मेंहदवानी ने अपने दल के साथ शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मनेरी गांव में क्रेशर मशीन को सील कर दिया. टीम ने ये कार्रवाई संचालक के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण की है.
शहपुरा तहसीलदार और नायब तहसीलदार मेंहदवानी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की, इस दौरान क्रेशर मालिक के पार कई दस्तावेज नहीं मिले. तहसीलदार ने 100 घनमीटर गिट्टी और एक जेसीबी भी जब्त की है.
बताया जा रहा है कि सीमांकन में 3.51 हेक्टेयर में उत्खनन पाया गया है. प्रशासनिक अमले के द्वारा क्रेशर को सील करने की कार्रवाई की गई है. वहीं जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को सौंप दिया गया है. कार्रवाई के दौरान शहपुरा तहसीलदार एनएल वर्मा, नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी, राजस्व निरीक्षक पीएन चौहान के साथ पटवारी भी मौजूद रहा.