मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडोरी: तेजस्विनी महिला संघों के कार्यो का अवलोकन करने दिल्ली से पहुंची टीम

डिंडोरी में 28 से 30 सितम्बर 2020 तक तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत, संचालित तेजस्विनी महिला संघ के कार्यो का अवलोकन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को तकनीकी सहयोग एवं आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराया जा सके.

तेजस्वनी समूह की गतिविधियों का जायजा
तेजस्वनी समूह की गतिविधियों का जायजा

By

Published : Sep 30, 2020, 4:30 PM IST

डिंडौरी। डिंडोरी में 28 से 30 सितम्बर 2020 तक तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत, संचालित तेजस्विनी महिला संघों के कार्यो का अवलोकन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को तकनीकी सहयोग एवं आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराया जा सके.

जीएम अरविंद सिंह भाल, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रतिनिधि कुमार साकेत, तरुण बम्बा एवं यशवंत सोनवानी राज्य समन्वयक डिंडोरी के द्वारा तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित तेजस्विनी महिला संघों के कार्यो का अवलोकन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की आमदनी में इजाफा हो सके.

तेजस्वनी समूह की गतिविधियों का जायजा

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम से आए प्रतिनिधि के द्वारा मार्केटिंग, ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग में सहयोग कर डिंडोरी जिले की उत्पाद को वृहद रूप से मार्केट में उतारा जा सके, इस हेतु जिले में दो विषय विशेषज्ञ भी 6 माह के लिए जिले को उपलब्ध कराया जाएंगे.

मध्य्प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम व सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मध्य अनुबंध भी सम्पन्न हो चुका है. डिंडोरी कलेक्टर के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया की, जिले में कोदो कुटकी उत्पादन वृहद रूप में होता है, डिंडोरी कोदो कुटकी हब के रूप में है.

तेजस्विनी महिला संघों के द्वारा उत्पादन व प्रोसेसिंग मार्केटिंग का काम प्रारम्भ कर दिया गया है, अब हमारा लक्ष्य है निचले स्तर पर जो उत्पादन करते हैं उनको उचित दाम मिले, जिले के किसानों को उत्पादन से अच्छा आमदनी मिले, जिसपर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. तेजस्विनी संघों के द्वारा कोदो कुटकी संकलन केन्द्रों की स्थापना अक्टूबर में की जाएगी, जहां पर ग्राम स्तर पर निर्धारित दर में किसानों से स्व-सहायता समूहों के माध्यम से खरीदा जाएगा.

तेजस्विनी संघ अंतर्गत कोदो कुटकी का चावल निकाल कर रेडी तू ईट तैयार किया जाएगा व विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर बाजार में उतारा जाएगा, महिलाओं के द्वारा जिले में कोदो कुटकी से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहें हैं. जिसके निश्चित आपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे.

दल के द्वारा मेंहदवानी, डिंडोरी सेनेटरी पैड निर्माण इकाई, करंजिया के ग्राम रैतवार, सागरटोला, बजाग का भ्रमण किया गया. दिनांक 30 सितम्बर को शाहपुर एवं तेजस्विनी जागृति महिला संघ शाहपुरा ग्राम गुरैया में कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई का भ्रमण भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details