डिंडौरी। जिले के शहपुरा जनपद शिक्षा केन्द्र के कई स्कूलों के शिक्षकों को 6वें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षकों ने अधिकारियों को कई बार इस बारे में जानकारी दी लेकिन अभी तक एरियर राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
शिक्षकों को नहीं मिला छठवें वेतनमान का एरियर, आंदोलन दी चेतावनी
शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान नहीं मिलने से शिक्षक काफी परेशान हैं. शिक्षकों का कहना है कि समय रहते जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं की जाती तो आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सरकार के नियमानुसार अध्यापकों को दो किश्त का भुगतान होना था, लेकिन शहपुरा विकासखंड के अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतन के एरियर का दो किश्तों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी शहपुरा के द्वारा एरियर्स राशि के भुगतान हेतु तीन मांग पत्र शासन को भेजा जा चुका है.
जिले के अन्य विकास खंड अमरपुर मेंहदवानी एवं करंजिया में छठवें वेतन की एरियर्स के दोनों किस्तों का भुगतान हो चुका है, लेकिन शहपुरा विकासखंड के अध्यापकों को छठवें वेतन के एरियर्स राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है. शिक्षकों का कहना है कि समय रहते जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं की जाती तो आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.