मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: शिक्षक अश्वनी साहू ने कोरोना से रोकथाम के लिए दान की एक महीने की सैलरी - दान की एक महीने की सैलरी

डिंडौरी के शहपुरा के शिक्षक अश्वनी साहू ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक महीने की सैलरी दान थी दी. शिक्षक ने सीएम रिलीफ फंड में 42 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का पत्र सौंपा है.

Teacher Ashwani Sahu donated one month salary for prevention from Corona
शिक्षक अश्वनी साहू ने कोरोना से रोकथाम के लिए दान की एक महीने की सैलरी

By

Published : Apr 23, 2020, 10:15 PM IST

डिंडौरी। जिले के शहपुरा के ऊर्जावान युवा शिक्षक अश्वनी कुमार साहू ने जिले में नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री आपदा सहायता कोष में एक महीने की सैलरी दान की है.

उन्होंने गुरुवार को जिला परियोजना समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को 42 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का पत्र सौंपा. वही माध्यमिक और जन शिक्षा केंद्र शहपुरा में पदस्थ अश्वनी साहू सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, पर्यावरण, स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हैं. उनका ये सहयोग पीड़ित मानवता के प्रति संवेदनशील, दानवीर और उदार होने का परिचायक है. वे लॉकडाउन के दौरान व्यक्तिगत तौर पर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं और साथ ही घर में मास्क बनवाकर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण भी कर रहे हैं.

वही जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अश्वनी के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details