डिंडौरी| जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है. जिसमें जिले के 7 विकास खंड से लगभग 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. डिंडौरी कलेक्ट्रेट से लगे खेल मैदान में खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, कुश्ती, लांग जम्प, हॉकी, टेबल टेनिस अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जा रहा है.
इस शिविर के लिए बच्चों की संख्या के हिसाब से खेल मैदान बहुत छोटा और जर्जर है. डिंडौरी नगर के बिरसा-मुंडा में करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा खेल मैदान अपनी कछुआ चाल से चल रहा है. जिसके चलते खिलाड़ियों ने मैदान जल्द बनवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है, जबकि उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का गृह जिला डिंडौरी है.