मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार - डिंडौरी

डिंडौरी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला मुख्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

subcontractor-arrested-for-taking-bribe-of-30-thousand-in-dindori
उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 6:10 PM IST

डिंडौरी। जिले के बजाग जनपद क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री दिनेश मिश्रा को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला मुख्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इंजीनियर द्वारा मटेरियल सप्लाई का भुगतान कराने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी. 75 हजार में सौदा तय हुआ था. 30 हजार की पहली किस्त लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ डिंडौरी मुख्यालय में उनके घर के पास पकड़ा है. आरोपित उपयंत्री को रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार

बस्ती विकास मद की राशि

बताया जा रहा है कि पीड़ित पवन विश्वकर्मा निवासी बजाग रैयत जनपद क्षेत्र की मिण्डली पंचायत में मैटेरियल सप्लाई का काम किया था. आरोप है कि इसी का भुगतान कराने के साथ सीसी जारी कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पीड़ित ने 17 मार्च को इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी. आरोपित को 500-500 के 60 नोट दिए गए थे. संबंधित द्वारा पैसा लोवर में रख लिए थे. पैसे निकालने पर वह रंगे हाथों पकड़ा गया.

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई



लोवर टीशर्ट में लोकायुक्त ने पकड़ा

लोकायुक्त जबलपुर की 8 सदस्यीय टीम ने ट्रैप करने की कार्रवाई उपयंत्री दिनेश मिश्रा के साथ की. लोकायुक्त पुलिस ने 500 रु-500 रु के 60 नोटों के साथ दिनेश मिश्रा को पकड़ा था. वहीं पीड़ित पवन विश्वकर्मा ने बताया कि मिण्डली पंचायत में उनके द्वारा मटेरियल सप्लाई का काम किया गया था, जिसका भुगतान 2 लाख 70 हजार रु बाकी रहा. इस भुगतान का सीसी जारी करने के एवज में उपयंत्री बजाग दिनेश मिश्रा पवन विश्वकर्मा से 75 हजार की डिमांड की थी. जिस पर पहले किस्त पवन ने उनके बताए डिंडौरी स्थान पर देने के लिए अपनी बाइक से पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details