डिंडौरी। जिले के बजाग जनपद क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री दिनेश मिश्रा को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला मुख्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इंजीनियर द्वारा मटेरियल सप्लाई का भुगतान कराने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी. 75 हजार में सौदा तय हुआ था. 30 हजार की पहली किस्त लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ डिंडौरी मुख्यालय में उनके घर के पास पकड़ा है. आरोपित उपयंत्री को रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बस्ती विकास मद की राशि
बताया जा रहा है कि पीड़ित पवन विश्वकर्मा निवासी बजाग रैयत जनपद क्षेत्र की मिण्डली पंचायत में मैटेरियल सप्लाई का काम किया था. आरोप है कि इसी का भुगतान कराने के साथ सीसी जारी कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पीड़ित ने 17 मार्च को इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी. आरोपित को 500-500 के 60 नोट दिए गए थे. संबंधित द्वारा पैसा लोवर में रख लिए थे. पैसे निकालने पर वह रंगे हाथों पकड़ा गया.