डिंडौरी| आदिवासी जिला डिंडौरी में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते छात्र-छात्राएं खासे परेशान हैं. प्रदेश सरकार की योजना अब बच्चों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. इन दिनों प्रदेश सहित जिले भर में स्कूल चले हम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिलें बांटी जानी है. लेकिन सरकार ने जिस कंपनी को उसका ठेका दिया है वो बनी बनाई साइकिल न देकर,साइकिल के पुर्जे जिले में भेज रहे हैं.
इन साइकिलों को तैयार करने के लिए कारीगर भी दूसरे राज्य से बुलाए गए हैं. अब आलम ये है कि डिंडौरी जिले के सातों विकास खंडों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जहां जगह मिली उन्होंने साइकिल वहीं रखवा दी. साइकिलों को तैयार करने में कारीगरों को महीनों लग रहे हैं. जिन से निकलने वाली आवाज से स्कूल और छात्रावास सभी जगह के बच्चे और शिक्षक परेशान हैं.