डिंडौरी।माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें डिंडौरी जिले की शरमीन खान ने टॉप किया है.
10वी बोर्ड परीक्षा में डिंडौरी जिले के मदर टेरेसा हाई स्कूल में पढ़ने वाली शरमीन खान ने 300 अंक में से 295 अंक हासिल कर डिंडौरी में टॉप किया है. शरमीन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं.
शरमीन के परिजनों ने जताई खुशी
शरमीन खान के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस दिन का बड़े ही बेसब्री से इंतजार था. शरमीन खान ने इसका पूरा श्रेय अपनी मां, परिजनों, शिक्षिकों और कोचिंग संचालक को दिया है. शरमीन ने बताया कि वह दिन में 4 से 5 घंटे की पढ़ाई लगन के साथ करती थीं. इसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलता था.
सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं शरमीन
शरमीन ने आगे की चर्चा करते हुए बताया कि वे आगे चलकर सिविल सर्विस में सेवा देना चाहती हैं. शरमीन खान ने सभी विषयों में डिकटेंशन हासिल किया है. वहीं शरमीन खान की मां नाज खान जो शादी के पहले शिक्षक हुआ करती थीं. लेकिन वह पति के मरने के बाद उन्होंने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू कर अपनी बेटी की पढ़ाई में ध्यान दिया है.