डिंडौरी।किशोरियों, बालिकाओं और महिलाओं को यौन संबंधी रोगों और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया जा रहा है, शहपुरा विकासखंड अंतर्गत सभी गांवों में स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति और आई पास (IPAS) डेवलपमेंट फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलाई.
ग्रामीण इलाकों में नाटक-नुक्कड़ के जरिए महिलाओं को किया गया जागरूक
डिंडौरी के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निवारण की जानकारी दी गई.
नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक में किशोरावस्था के दौरान होने वाली परेशानी, प्रजनन, अंग संक्रमण, गर्भ निरोधक, सुरक्षित गर्भपात कैसे करें, बीमारियों का रोकथाम कैसे हो सकती है, इन तमाम पहलुओं की जानकारी दी गई. नुक्कड़ नाटक के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, किशोरी और बालिकाएं मौजूद रहीं.