डिंडौरी| MP बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. डिंडौरी जिले के राजेन्द्र कुमार ने दिव्यांग होने के बावजूद 12वीं कक्षा में प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट आफ ब्लाइंड मेंटली चेलेंज की रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. राजेंद्र कुमार 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं.
#MPSEB2019: डिंडौरी के दिव्यांग राजेंद्र कुमार ने प्रदेश में किया टॉप - डिंडोरी के राजेंद्र कुमार,
डिंडौरी जिले के राजेन्द्र कुमार ने दिव्यांग होने के बावजूद 12वीं कक्षा में प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट आफ ब्लाइंड मेंटली चेलेंज केंडिडेट में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
राजेंद्र कुमार के ने पहला स्थान हासिल कर अपने परिवार समाज और जिले का नाम रोशन किया है. राजेन्द्र आगे चलकर शासकीय नौकरी करना चाहते हैं. राजेंद्र ने 12वीं प्राइवेट एग्जाम देकर 500 में से 422 अंक हासिल किए हैं. राजेन्द्र का कहना है कि वे 10वीं क्लास में दो बार फैल हो चुके थे. लेकिन राजेन्द्र ने हार नहीं मानी और पहले 10वीं पास किया फिर 12वीं क्लास में एग्रीकल्चर विषय लेकर पढ़ाई की. राजेन्द्र बताते हैं कि उन्हें दिन में पढ़ने में कठिनाई नहीं जाती थी, बल्कि रात में कम दिखाई देता था.
राजेन्द्र का कहना है पढ़ाई में उनको भाई और चाचा का भरपूर सहयोग मिला. जिसके चलते वे आज 12वीं क्लास में टॉप 3 में अव्वल रहे. राजेन्द्र आगे कलेक्टर बनना चाहते हैं.