डिंडौरी। जिले में मंगलवार को हई वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने शहर की जनता से कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है. डिंडौरी पुलिस सतर्क और सजग है. दोनों गुटों के लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द गुंडा लिस्ट में शामिल कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, मंगलवार देर रात बस स्टैंड के पास मस्जिद मोहल्ला मार्ग में धारदार हथियार से गैंगवार की बड़ी घटना घटित हुई थी, जिससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप चौधरी और सानू चौहान पर किसलपुरी के लकड़ों ने धारदार हथियार से हमला किया था. आपसी रंजिश के चलते हमला किया गया था. किसलपुरी के अपराधियों का प्रदीप चौधरी और सानू चौहान से पूर्व में परिचय था, जिसके चलते वे छोटी-छोटी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सभी आरोपियों को जल्द राउंड अप कर लिया जाएगा. पुलिस टीम उनके ठिकानों में दबिश दे रही है.