डिंडौरी| जिले के देवरी गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना की मुख्य वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है. जहां मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के देवरी गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना की मुख्य वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है. जहां मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
son's mother murder
जानकारी के मुताबिक पिता और बेटे के बीच मामूली बात पर वाद विवाद हुआ था. बाप बेटे के बीच की लड़ाई में बीच बचाव करने पहुंची मां को बेटे ने छाती पर जोरदार लात मारी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सुबह-सुबह पिता और उनके बड़े बेटे के बीच आग जलाने को लेकर वाद विवाद हुआ था.
शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्म विवेचना में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कतकु के दो और बेटे हैं जो घटना के वक्त घर से बाहर थे.