डिंडौरी। विक्रमपुर चौकी क्षेत्र के मुड़की बड़टोला गांव में एक बेटे ने वृद्ध पिता पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हमले में वृद्ध पिता की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था.
शराबी बेटे ने पिता का किया कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - विक्रमपुर चौकी
डिंडौरी में शराब पीने को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया, जिसके बाद बेटे ने पिता को पीटकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार देर शाम शराब को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई थी, जिससे गुस्से में आकर बेटे ने वृद्ध पिता पर डंडे से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ढोली राम मरावी उम्र 56 साल की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर विक्रमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे संतोष पिता ढोली राम निवासी मुड़की बड़टोला उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. विक्रमपुर पुलिस हत्या के आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.