डिंडौरी। कोरोना महामारी के दौर में लोग भले ही संक्रमण फैलने के डर से अपनों से दूरी बना रहे हैं, लेकिन मदद करने वालों की भी कमी नहीं है, लेकिन इस संकट काल में बहू-बेटे ने बूढ़ी मां को ही संकट में डाल दिया है. कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी बेटा अपनी बीमार मां को ही घर से बाहर निकाल दिया है, जब लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में बीमार मां को घर से बाहर कर बेटे ने बड़ी संवेदनहीनता दिखाई है.
शर्मनाक: लॉकडाउन में बेटे ने बीमार बूढ़ी मां को घर से निकाला - son expel old sick mother from home
डिंडौरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, लॉकडाउन में बेटे ने अपनी बीमार बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाल दिया.
बेटे द्वारा घर से निकाले जाने के बाद महिला तीन दिनों से वार्ड की गलियों में भीख मांगकर गुजारा कर रही थी, पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो ASI एमएल धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला के परिवार को समझाइश देकर घर पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि महिला इमली कुटी की भगवती बाई है, जिसके बेटे सुग्रीव और बहू ने उसे तीन दिन पहले घर से निकाल दिया था. महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसी वार्ड की रहने वाली हीराबाई ने बुजुर्ग महिला को एक दिन पहले खाना खिलाया था, बेहोश होने पर हीराबाई ने ही बुजुर्ग महिला को उठाकर पानी पिलाया.