मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शांति सद्भावना यात्रा में गांधीजी के आदर्शों-सिद्धांतों के बारे में दी गई जानकारी - डिंडौरी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर निकाली जा रही शान्ति सद्भावना यात्रा का आगमन डिंडौरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहपुरा में हुआ.

शांति सद्भावना यात्रा पहुंची डिंडौरी

By

Published : Sep 19, 2019, 11:05 PM IST

डिंडौरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर अनूपपुर से राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई खिदमतगार, लोक समिति और मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल शांति सद्भावना यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका आगमन जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहपुरा में हुआ.
कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गांधीजी के आदर्श एवं सिद्धांतों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से गांधीजी के बारे कई सवाल भी पूछे गए, जिसका विद्यार्थियों ने जवाब भी दिया.

शांति सद्भावना यात्रा पहुंची डिंडौरी
इस यात्रा के प्रदेश संयोजक अजमत ने बताया कि ये यात्रा गांधीजी के आदर्श एवं सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने और उनकी 150वीं जयंती वर्ष मनाने के उद्देश्य से निकाली गई है, जोकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का भ्रमण करते हुए दो अक्टूबर 2020 को भोपाल में समाप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details