शांति सद्भावना यात्रा में गांधीजी के आदर्शों-सिद्धांतों के बारे में दी गई जानकारी - डिंडौरी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर निकाली जा रही शान्ति सद्भावना यात्रा का आगमन डिंडौरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहपुरा में हुआ.
डिंडौरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर अनूपपुर से राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई खिदमतगार, लोक समिति और मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल शांति सद्भावना यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका आगमन जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहपुरा में हुआ.
कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गांधीजी के आदर्श एवं सिद्धांतों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से गांधीजी के बारे कई सवाल भी पूछे गए, जिसका विद्यार्थियों ने जवाब भी दिया.